People of Indian origin living in Japan organized a gathering outside the Indian embassy on Friday in support of the Citizenship Amendment Act, the National Register of Citizens (NRC) and the National Population Register (NPR)… According to the organizers, this gathering The aim was to educate the people on these three contentious issues. Japan is the second country after the US, where a large number of Indians have gathered and supported the CAA, NRC and NPR.
जापान में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने शुक्रवार को भारतीय दूतावास के बाहर नागरिकता संशोधन कानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के समर्थन में सभा का आयोजन किया...आयोजनकर्ताओं के मुताबिक, इस सभा का मकसद इन तीनों विवादित मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करना था। अमेरिका के बाद जापान दूसरा देश है, जहां बड़ी संख्या में भारतीयों ने इकट्ठा होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर का समर्थन किया है।
#CAA #NRC #NPR #Japan #Tokyo